Home Building घटिया निर्माण सामग्री से गन्ना समिति मैजापुर की चारदीवारी की नींव डालने...

घटिया निर्माण सामग्री से गन्ना समिति मैजापुर की चारदीवारी की नींव डालने के मामले में माहभर बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

605
0

गोंडा। बालू सीमेंट के सूखे मिश्रण व पीले ईंटो से गन्ना समिति मैजापुर की चारदीवारी की नींव डाली गई है। इसको लेकर उप गन्ना आयुक्त के शासन को शिकायती पत्र लिखने के बावजूद माहभर बाद भी घटिया निर्माण सामग्री से निर्माण करा रहे जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। निर्माण कार्य करा रहे जूनियर इंजीनियर व ठेकेदार दोनों मनमानी घरजानी करने पर उतारू है और बेलगाम हो गए लगते है। एक जूनियर इंजीनियर के सामने गन्ना विभाग के अधिकारी असहाय साबित हो रहे है।

सहकारी गन्ना समिति मैजापुर के नए भवन निर्माण के पहले भूमि की चारदीवारी बनाकर घेरी जा रही है। इसकी चारदीवारी की नींव डालने में ही घटिया निर्माण सामग्री प्रयुक्त किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी सूचना मिलने पर उप गन्ना आयुक्त आरबी राम व जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों को इस गड़बड़ी का शिकायती पत्र 14 नवंबर को भेजा है।

उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में उप गन्ना आयुक्त व जिला गन्ना अधिकारी ने साफ साफ कहा है कि मैजापुर गन्ना समिति के नए भवन के निर्माण से पहले चल रहे चारदीवारी निर्माण का उन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसमें बताया गया है कि चारदीवारी के नींव में इस्तेमाल करने को लेकर मौके पर 12 से 13 हजार पीली ईंटें पड़ी हुई पाई गई। पीली ईंटो का इस्तेमाल करते हुए बालू व सीमेंट के सूखे मिश्रण से चारदीवारी की नींव डाली गई। इस तरह से इसके निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया।
शिकायती पत्र में गन्ना समिति गोंडा व नवाबगंज में हो रहे निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। गोंडा समिति परिसर में गन्ना भवन का निर्माण काफी धीमा होने का आरोप लगाया गया है। नवाबगंज समिति में आवासीय भवन मरम्मत का कार्य प्रभावित है। इसे वर्तमान वित्तीय सत्र में पूरा कर पाना बेहद मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। 13 नवंबर को गन्ना समिति करनैलगंज के भभुआ में बने कार्यालय की चारदीवारी तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टूट गई। इसका भी निर्माण नहीं कराया जा सका है इससे यहां असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। पखवाराभर बीतने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इस सम्बंध में जूनियर इंजीनियर काली चरन ने बताया कि गन्ना समिति मैजापुर के चारदीवारी निर्माण में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध पेनाल्टी लगाकर कार्रवाई की जायेगी। इसकी शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल करने के बाद नींव डलवाई गई है। गोंडा व नवाबगंज समिति के निर्माण का बजट मिलने में हो रही दिक्कतों के चलते निर्माण कार्य प्रभावित है। बजट के लिए लिखापढ़ी की गई है और बजट मिलते निर्माण कार्य तेज हो जायेगा। अब तक केवल एक किश्त का बजट मिला है उसका उतना निर्माण कार्य किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here