गोण्डा। 05 मार्च 2024 – जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। लोकसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए 6 मार्च को दोपहर 3 बजे जिला पंचायत सभागार में विधानसभावार गठित सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़न दस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम तथा लेखा टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर व व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को समय से उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। इस प्रशिक्षण में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा लापरवाही या शिथिलता बरती जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।