Home Weather 6 मई तक तेज हवाओं संग गरज चमक के साथ बारिश का...

6 मई तक तेज हवाओं संग गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान

74
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम बदल चुका है, शुक्रवार को तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 6 मई तक गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है।शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी।

इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी और मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने और ओले गिरने की भी संभावना जताई है‌।

बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. अगले 4-5 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी. यूपी में आज मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाज़ीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में कई जगहों पर मेघ गर्जन और धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here