गोण्डा 27 फरवरी 2024 – मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों के आधार बनाने पर जोर दिया गया। गोण्डा मे इस इस समय शून्य से 5 वर्ष तक के सिर्फ 16% बच्चों का आधार बना है।
जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत बच्चों के आधार बनाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश सीएचसी व पीएचसी पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के आधार न बन पाने से वह कई प्रकार की योजना से वंचित रह जाते हैं इसलिए सभी बच्चों के आधार बनना अति आवश्यक है। इस बैठक मे विवेक सिंह आधार संस्था लखनऊ के प्रतिनिधि व अपर सांख्यिकी अधिकारी राजेश चन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।