Home Arrest 45 किलो गांजे के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

45 किलो गांजे के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

192
0

गोंडा। लखनऊ की आपरेशनल युनिट व स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को 45 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। गोंडा जिले के कोतवाली कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी कर्नलंगज के निर्देशन में अभियान चलाकर अपराधियों कि गिरफ्तारी की जा रही है।

उन्होंने बताया की सूत्रों से क्षेत्र में अवैध गांजा के कारोबार की सूचना मिली थी। जिस पर ए.एन.टी.एफ.आपरेशनल युनिट लखनऊ व कोतवली कर्नलगंज की पुलिस संयुक्त रूप से गांजा के कारोबारियों की तलाश कर रही थी। सूत्रों की सूचना पर गुरुवार को ए.एन.टी.एफ.आपरेशनल युनिट लखनऊ के निरीक्षक विवेक सिंह यादव, दीवान मोहम्मद खालिद, संदीप सिंह, दीपक सिंह व दीवान संगम पटेल के साथ वह स्वयं उपनिरीक्षक आशीष कुमार, दीवान सर्वेश कुमार, सिपाही नागेन्द्र यादव व वाहन चालक अख्तर अली के साथ बंदरे बाबा तिराहा के सामने पहुंचे।

जहां एक व्यक्ति को 45 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक बाइक भी बरामद हुई। पूछ ताछ पर उसने अपना नाम पवन कुमार निवासी नगवा कला बताया। कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here