Home Uncategorized 4 जोन व 20 सेक्टर में विभाजित हुआ गोंडा का कांवरि मेला

4 जोन व 20 सेक्टर में विभाजित हुआ गोंडा का कांवरि मेला

60
0

 

गोंडा। 6 अपर पुलिस अधीक्षक की मेले में ड्यूटी लगाई गई है। 13 पुलिस उपाधीक्षक की ड्यूटी लगी है। 29 थाना अध्यक्ष / प्रभारी निरीक्षक मेले की सुरक्षा की देखभाल करेगें। 291 उपनिरीक्षकों की भी मेले में डयूटी लगाई गई है।भारी संख्या में महिला व पुरुष आरक्षी की ड्युटी लगाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक़ो को जोन का प्रभारी बनाया गया है। PAC जल पुलिस व अग्निशमन पुलिस को भी ड्युटी पर लगाया गया। सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से मेले की निगरानी की जा रही है। जिले में सभी प्रकार क़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कावड़ यात्रा मार्ग पर कोई भी वाहन नहीं चलेंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here