गोंडा। जिले की पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में मंगलवार को मैजापुर चीनी मिल में 4 करोड़ 53 लाख रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थों को नष्ट किया गया है।
जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (डीडीसी) की देखरेख में की गई इस कार्रवाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज 180 मामलों में जब्त मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया। जिसमें 484.64 किलोग्राम गांजा, 15.65 किलोग्राम चरस, 1.574 किलोग्राम हेरोइन और 15.293 किलोग्राम अन्य नशीले पदार्थ शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोंडा पुलिस नशा मुक्त अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार राजेश सिंह, डीडीसी कमेटी के सदस्य, प्रभारी डीसीआरबी उपनिरीक्षक संजीव वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व मैजापुर चीनी मिल के कर्मचारी मौजूद रहे।