मनकापुर गोंडा। ठेकेदार के पुराना मकान तुडवाते समय गिरे मलबे के नीचे 2 मजदूर दब गये। मलबे के नीचे दबने से एक मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे आनन-फ़ानन में एम्बुलेंस सीएचसी लाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
कोतवाली के मछली बाजार चौकी अन्तर्गत ग्राम राजापुर के रहने वाले मृतक के बाबा आफतदीन पुलिस को दिए तहरीर मे कहा है कि मेरे साथ मेरा पोता प्रदीप कुमार पुत्र राम अवध व सुमीत कुमार पुत्र सुकई गांव के ही सलीम पुत्र ऐनउल्ला का मकान ठेकेदार लतीफ पुत्र अब्दुल सत्तार उर्फ चमन का पुराना मकान तोडते समय छत भरभरा कर गिर गया। इससे मलबे के नीचे 16 वर्षीय पोता प्रदीप कुमार उम्र पुत्र राम अवध की दबकर मौत हो गई और 17 वर्षीय सुमीत कुमार गम्भीररूप से घायल हो गया।
ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा उपकरण से काम कराया जा रहा था। घटना के बाद जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव का पंचायतनामा भर जिला मुख्यालय भेज दिया। माता शान्ती देवी का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने कहा कि मृतक के बाबा ने तहरीर दिया। पीड़ित के तहरीर पर ठेकेदार सलीम के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतक के पिता राम अवध एक सप्ताह पूर्व जीवन-यापन करने के लिए गैर प्रांत गुजरात गये हुए है और मृतक के बडे भाई संदीप वर्तमान मे गुजरात मे जीवन यापन कर रहे है मृतक अपने पीछे बडे भाई संदीप उम्र 21वर्ष लक्ष्मी उम्र 13वर्ष व कुलदीप उम्र 11वर्ष को रोता बिलखता छोड गया।