गोण्डा। जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र की आर्यनगर चौकी क्षेत्र के एक गांव के पास स्थित सरयू नहर के किनारे 25 वर्षीय युवक का अधजला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
सूचना के मुताबिक कौडिया थाना क्षेत्र की आर्यनगर चौकी क्षेत्र के छितौनी गांव के पास स्थित सरयू नहर के किनारे अधजले हुए युवक का शव बरामद हुआ। शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को लाकर नहर के किनारे झाड़ियां में फेंककर आग लगा दी गई है। लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर झाड़ियां भी जली हुई है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक के शव को फेंकने के बाद आग लगाकर युवक का पहचान मिटाने का प्रयास किया गया है। बताया जाता है कि राहगीर नहर के सड़क से गुजर रहे थे इसी दौरान उन्हें नहर के किनारे लगी झाड़ी में शव पड़ा हुआ दिखाई पड़ा। बड़ी झाड़ियां आग लगने के कारण से जलकर साफ हो गई थी। इससे मृतक का शव नहर के सड़क से साफ दिखाई पड़ रहा था।
नहर के किनारे अधजला हुआ शव पड़ा होने की जानकारी गांव वालों को पता चली तो भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के झुलस जाने से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अपने स्तर से मृतक की शिनाख्त करवाने में जुटी हुई है। इस संबंध में कौड़िया थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।