थाना कटरा बाजार परिसर में बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार को 1000 लोगों में कम्बल वितरित किया। कड़ाके की ठंडक से बचाव के लिए कम्बल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल गए। उपजिलाधिकारी भारत भार्गव, सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह, तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार राजेश कुमार सिंह अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
मैजापुर चीनी मिल की ओर से पवन कुमार चतुर्वेदी महाप्रबन्धक गन्ना, सौरभ गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी, राजेश सरोहा प्रबन्धक गन्ना इस अवसर पर मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने मैजापुर चीनी मिल की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा किया। चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल ने आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बलरामपुर फाउंडेशन मैजापुर चीनी मिल द्वारा समय समय पर अनेकों सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं और भविष्य में किए जाते रहेंगे।