Home Health बड़ी झाड़ियों से घिरे नहवा परसौरा पीएचसी में खुलेआम घूमते हैं जहरीले...

बड़ी झाड़ियों से घिरे नहवा परसौरा पीएचसी में खुलेआम घूमते हैं जहरीले सांप चारदीवारी ढही

219
0

बालपुर गोंडा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहवा परसौरा करीब दो दशक से डॉक्टर विहीन संचालित किया जा रहा है। यहां की उत्तरी दिशा की चारदीवारी दस साल पहले ढह गई। बड़ी झाड़ियां से घिरे इस पीएचसी परिसर में जहरीले सांप खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। यहां के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बने सरकारी आवास जर्जर होकर खस्ताहाल हो चुके हैं। यहां बनी पानी की टंकी निर्माण के समय से ही कभी नहीं चली।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ क्षेत्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहवा परसौरा पिछले करीब दो दशक से डाक्टर विहीन हैं। यहां पर फार्मासिस्ट के पद पर मनोज कुमार श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स सन्तोष कुमार, एएनएम शिवांशी देवी, सीएचओ पुष्पा देवी व स्वीपर अजीत कुमार कार्यरत हैं। सोमवार को स्टाफ नर्स सन्तोष कुमार के अलावा सभी स्वास्थ्यकर्मी नदारद रहे। यहां पेयजल की भारी समस्या है और यहां का हैंड पंप चोरी हो चुका है। इस पीएचसी के उत्तरी दिशा की चारदीवारी दस साल पहले ढह गई। डाक्टर व फार्मासिस्ट समेत स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बने आवास देखरेख मरम्मत के अभाव में अत्यधिक जर्जर होकर खस्ताहाल हो चुके हैं।

इसके परिसर में बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई हैं और इसकी सफाई नहीं कराई जा रही है। बड़ी झाड़ियों के बीच में जहरीले सांप खुलेआम घूमते हुए देखे जा रहे हैं। 6 माह पहले इस पीएचसी पर लगाया गया कंप्यूटर धूल मिट्टी से पाटा हुआ मिला। इसको चलाने वाला कोई आपरेटर नहीं है। सीएचसी अधीक्षक डा. सन्त प्रताप वर्मा को दो बार काल करने के बावजूद उनका फोन नहीं उठने के चलते उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here