Home Fire दीपावली की रात दो स्थानों पर आग लगने से लाखों का नुकसान

दीपावली की रात दो स्थानों पर आग लगने से लाखों का नुकसान

71
0

मनकापुर,गोण्डा। क्षेत्र के अलग-अलग जगहो पर आग लग जाने से हजारो रूपये के गृहस्थी के समान जल कर राख हो गये। ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।

क्षेत्र के ग्राम बल्लीपुर बाजार मे स्थित विजय इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में बीते बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि मे अज्ञात कारण आग लगने से दुकान मे रखे लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। घटना की जानकारी रात्रि को गांव के ही नावेद नाम का लड़का जब लघुशंका के लिए उठा तो देखा की विजय यादव की दूकान जिसने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल रखी थी उसमें आग की लपटे दिखाई पड़ रही है। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता व विजय यादव को फोन कर सूचना दिया।मौके पर पहुंच कर ग्राम बल्लीपुर प्रधान राकेश गुप्ता व विजय यादव ने पड़ोसियों के सहयोग से कडी मशक्त के बाद आग को पर काबू पाया। तब तक दुकान मे रखे लाखो रुपये के उपकरण जल कर राख हो गये

सुबह ग्राम प्रधान ने दूकान में लगी आग की सूचना तहसील प्रशासन को दिया। क्षेत्रीय लेखपाल अजय कुमार भारती ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन कर अविलंब नियमानुसार आहेतुक सहायता दिलाई जाएगी।इसीक्रम मे क्षेत्र के ही ग्राम पचपुतीजगतापुर मजरा बरईपुरवा निवास रामू जैसवाल पुत्र भगवान प्रसाद जायसवाल के घर मे दीपावली रात आठ बजे दीपावाली पर्व पर पूजन-अर्चन के बाद एक दीपक एक लकडी के बक्श पर जला कर दरवाजा बंद कर चले गए। दीपक गिर जाने से घर मे रखे गृहस्थी के समान जल गये जिससे घर मे रखे रजाई गद्दा बच्चों का कपड़ा,बेड गेहूं चावल, दाल,कपडा आदि जल कर राख हो गये सिर्फ सोने-चांदी के गहने बचे गृह स्वामी रामू जयसवाल ने बताया कि घर मे रखा गृहस्थी के समान व कपडा सब जल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here