बालपुर गोंडा। प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर में छात्रा से सफाई करवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। प्रधानाध्यापक व प्रधान प्रतिनिधि के बीच दुर्गा पूजा के चंदे को लेकर शुरु हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है।
हलधरमऊ शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर में छात्रा से सफाई करवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। प्रधान प्रतिनिधि व प्रधानाध्यापक के बीच दुर्गा पूजा चंदे को लेकर जमकर बहसबाजी से उपजा विवाद एक दूसरे को देख लेने तक पहुंच गया है। प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने इसकी शिकायत तहसील समाधान दिवस में किया और प्रधानाध्यापक पर मिडडे मील समेत अनेक सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए। साथ में छात्रों को जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
प्रधानाध्यापक सतेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मेरे पास प्रधान प्रतिनिधि ने कुछ बच्चों को दुर्गा पूजा का चंदा मांगने को लेकर भेजा मैंने उन्हें भगा दिया। इसके बाद असंतुष्ट प्रधान प्रतिनिधि पहुंचे और उनसे बहसबाजी करने लगे। सामान्यतया मांगने पर वह दुर्गा पूजा में चंदा देते रहते हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है सम्बन्धित अध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वह मौके पर जाकर मामले की जांच करेंगे यदि अध्यापक दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। जहां छात्रा के विद्यालय में सफाई का मामला है तो इसको लेकर विभागीय आदेश है कि शिक्षक व छात्र मिलकर विद्यालय की सफाई कर सकते हैं।