बालपुर गोंडा। गन्ना समिति मैजापुर क्षेत्र में नामांकन पर्चा वापसी के बाद 419 डेलीगेट पदों में से 413 डेलीगेट निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। 4 गावों के 6 डेलीगेट पदों को लेकर 3 अक्टूबर को चुनाव होना है। सोमवार को कुल 36 नामांकन पर्चा वापसी के बाद 4 गावों के 6 डेलीगेट पदों को लेकर आगामी 3 अक्टूबर को मतदान कराया जायेगा। रायपुर फकीर डायरेक्टर क्षेत्र के ठोरहंस गांव में 4, बनगांव डायरेक्टर क्षेत्र के उसरैना गांव में 4, खैरम ललौवा चक गांव में 2, बेवइया में 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। बेवइया गांव में 10 मतदाताओं का सबसे छोटा डेलीगेट क्षेत्र निर्धारित है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।
अशोकपुर डायरेक्टर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर-1, डुंडही डायरेक्टर क्षेत्र के गांव असरना -2, माधवपुर-1, सेल्हरी -2, छंदौरा -1, तिलका डायरेक्टर क्षेत्र के गांव तिलका -2, धर्मपुर डायरेक्टर क्षेत्र के गांव कटका -2, पेढ़ी -2, मेहरबानाबाद-1, परसागोंडरी डायरेक्टर क्षेत्र के गांव कोंचा कासिमपुर -1, सुभागपुर -1, फरेंदा शुक्ल डायरेक्टर क्षेत्र के गांव फरेंदा-3, दलपतपुर -1, गनवरिया-2, पिपरा बाजार -1, मनोहरजोत डायरेक्टर क्षेत्र के गांव मनोहरजोत-1, सोनापर -1, रायपुर फकीर डायरेक्टर क्षेत्र के गांव बेसिया चैन -2, चिलबिला खत्तीपुर-2, ठोरहंस-1, लक्ष्मनपुर-1,सर्वांगपुर0 डायरेक्टर क्षेत्र के गांव सर्वांगपुर -1 मैजापुर-2, पूरे संगम -1, बनगांव डायरेक्टर क्षेत्र के गांव बसभरिया -1 समेत कुल 25 गावों के 36 लोगों ने अपने नामांकन परचे वापस लिए हैं। लालपुर डायरेक्टर क्षेत्र से कोई नामांकन परचा वापस नहीं लिया गया है।
इस समिति क्षेत्र में 40314 सदस्य गन्ना किसान मतदाता हैं। मैजापुर गन्ना समिति क्षेत्र में कुल 279 ग्राम शामिल हैं।इस समिति क्षेत्र के कुल 270 गांवो में से 419 डेलीगेट पदों का चुनाव किया जाना है। इनमें से 9 गावों को परिसीमन के समय बगल के गांवो में जोड़ दिया गया है। इस समिति क्षेत्र में हलधरमऊ, कटराबाजार, रूपैडीह, परसपुर, झंझरी, पड़री कृपाल समेत आधा दर्जन विकास क्षेत्रों के ग्राम शामिल हैं। इस चुनाव प्रक्रिया से निर्वाचित होने वाले सभी डेलीगेट मिलकर 11 डायरेक्टर का चुनाव करेंगे। उसके बाद सभी डायरेक्टर मिलकर गन्ना समिति के नए चेयरमैन का चुनाव करेंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी हरेंद्र बहादुर ने बताया कि अवशेष 4 गांवो के 6 डेलीगेट पदों को लेकर आगामी 3 अक्टूबर को मतदान कराया जायेगा।