Home Loot बदमाशों के गोलीकांड से ग्रामीणों में दहशत रातभर जागकर दे रहे पहरा...

बदमाशों के गोलीकांड से ग्रामीणों में दहशत रातभर जागकर दे रहे पहरा पुलिस के हाथ खाली

281
0

बालपुर गोंडा। परसागोंडरी के गांव छोटीपुरवा में लूटपाट के प्रयास के दौरान बदमाशों के गोली मारने से गम्भीर युवक अस्पताल में भर्ती है। इस गोलीकांड से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। करीब सप्ताहभर बीतने के बावजूद इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है। जबकि ग्रामीणों के मुताबिक बदमाश अभी इसी ग्रामपंचायत अन्य गांवों में घूमते हुए देखे जा रहे हैं। दहशत का ये आलम है कि ग्रामीण रात रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं।

थाना कोतवाली करनैलगंज की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र की ग्रामपंचायत परसागोंडरी में गत मंगलवार की रात में लूटपाट करने पहुंचे बदमाशों ने दीप नारायण दीक्षित के छोटे बेटे 24 वर्षीय सत्यदेव दीक्षित को गोली मार दिया। इस गोलीकांड में गंभीर युवक लखनऊ मेडिकल कालेज में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद पड़ोसी गांव दर्शन तिवारी पुरवा में राम तेज यादव के घर में घुसकर बदमाश बक्से का ताला तोड़कर उनके घर को खंगाले। इस मामले की तहरीर गम्भीर युवक के भाई रामू दीक्षित ने दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मामले की एफआईआर दर्ज कर लिया।इस गोलीकांड की घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

गंभीर युवक के बड़े भाई श्याम प्रकाश दीक्षित ने बताया कि सर्वाधिक दहशत में उनका परिवार है जो कई दिनों से रात में सो नहीं पाया है। करीब सप्ताहभर बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत परसागोंडरी के गांव गुरुपुरवा में रविवार की शाम को राम लक्षन ओझा के घर के पीछे महिलाओं द्वारा बदमाश घूमते हुए देखे गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कई दिनों से बदमाश इसी ग्रामपंचायत के गावों में घूम रहे हैं।

इससे ग्रामीणों में उनकी दहशत व्याप्त है। बदमाशों की दहशत इस कदर ग्रामीणों में की रात रात भर जाग कर सभी को पहरा देना पड़ रहा हैं। चौकी प्रभारी बालपुर नागेश्वर नाथ पटेल का कहना है कि इसकी अभी जांच प्रक्रिया चल रही है। जब कोई ठोस तथ्य सामने आएंगे तो सभी मालूम पड़ जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here