Home Uncategorized 21 जून से 4 अक्टूबर तक 2024 तक 100 दिन के चलेगा...

21 जून से 4 अक्टूबर तक 2024 तक 100 दिन के चलेगा विशेष जागरुकता अभियान

110
0

गोंडा। संकल्प-HEW  के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 100 Days Campaigns” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर आज दिनांक 02/09/2024 को महिला कल्याण विभाग से चाइल्ड हेल्पलाइन टीम वन स्टॉप सेंटर थाना वजीरगंज की पुलिस टीम द्वारा सी0पी0एम मेमोरियल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल वजीरगंज गोंडा में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें महिलाओ बालिकाओं/बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक किया गया। बच्चों को गुड टच- बैड टच की जानकारी दी गई। तथा बच्चों को पढ़ने तथा स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। तथा बच्चों से स्कूल आने पर तथा रास्ते में किसी प्रकार की समस्या होने के बारे में पूछा गया तो बच्चो द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या नहीं प्रकट की गईं। बच्चो को बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति के बुलाने या बहकाने में न आए न ही कोई खाने पीने की वस्तु ले तथा बच्चों को (चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर)1098 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा महिलाओं एवम बालिकाओं/बच्चों के प्रति हो रहे अपराधो जैसे छेड़छाड़ /शोषण दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक, सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न इत्यादि की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी किए गए सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर 1090,181,102, 108,1076, 1098,1930 साइबर अपराध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन आशीष मिश्र वन स्टॉप सेंटर मैनेजर चेतना सिंह DLSA से कंचन सिंह बाल कल्याण अधिकारी SI. दुर्गेश कुमार केस वर्कर देवमणि मिश्र हितेश भारद्वाज कुमार UT.SI पंकज यादव स्कूल प्रबंधक प्रधानाचार्या पूनम कुशवाहा अध्यापिका आराधना सिंह कोमल सिंह जानवी मोदनवाल वर्षा द्विवेदी स्कूल के समस्त स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here