बालपुर गोंडा। कुत्ते को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस बटौरा बाबा मन्दिर से लौट रहे बाइक सवार की हुई भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना लखनऊ हाइवे पर बालपुर टेढ़ी नदी पुल के पास हुई।
लखनऊ हाइवे पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बालपुर टेढ़ी नदी पुल के पास रोडवेज बस व बाइक सवार में हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। 35 वर्षीय मृतक युवक अरूण कुमार यादव पुत्र धनीराम यादव थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के दुल्लापुरवा परेड सरकार का निवासी है। वह पल्सर मोटर साइकिल से बटौरा बाबा मन्दिर से अपने घर गोंडा की ओर जा रहा था। इसी बीच एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में लखनऊ की ओर जा रही रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौके पर दर्दनाक
यह दुर्घटना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालपुर जाट में हुई है। इस दुर्घटना की तहरीर मृतक युवक के भाई राम अर्जुन यादव ने पुलिस को दिया है। दुर्घटना की सूचना पाकर देहात कोतवाल डीके श्रीवास्तव व दरोगा विजय कुमार शर्मा पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। दुर्घटना के बाद गोंडा डिपो की रोडवेज बस को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया और और पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। इससे बस में सवार यात्रियों में हंगामा मच गया और भगदड़ मच गई।