Home Camp सीएचसी करनैलगंज स्क्रीनिंग नेत्र शिविर आयोजित

सीएचसी करनैलगंज स्क्रीनिंग नेत्र शिविर आयोजित

187
0

करनैलगंज गोंडा। राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि हीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर एक स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नेत्र संबंधी सभी बीमारियों का इलाज नजर की जांच, चश्मे की जांच, संबलबाई, मोतियाबिंद, कंजक्टिविज,ट्रेकोमा, जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज और जांच किया गया।  इनमें से मोतियाबिंद ऑपरेशन योग पाए गए मरीज का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजा गया।

इनमें से इंद्रावती देवी, बेचेलाल, कामना, श्यामलाल,श्रीमती अब्राहम सिंह, सुखराम, शीला सिंह, द्रौपदी, गंगाराम, जागापता ,सूरज, लाल, माया देवी, स्वामी प्रसाद, गंगाराम, राम रूप, विलास ,रामादेवी, ननका देवी, राधिका देवी, एवं हरिप्रसाद आदि मरीजों को ऑपरेशन योग पाए गए इन सभी लोगों को निशुल्कनेस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन के लिए अयोध्या नेत्र चिकित्सालय अयोध्या भेजा गया जानकारी देते हुए ए के गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चलने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र शिविर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here