बालपुर गोंडा। हलधरमऊ ब्लाक पर कौशल विकास योजना के तहत आयोजित रोजगार मेले में प्रचार प्रसार के अभाव सन्नाटा पसरा रहा। प्रचार प्रसार के अभाव में रोजगार प्राप्त करने वाले क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं की संख्या नहीं दिखाई पड़ी।
हलधरमऊ ब्लाक पर आज गुरुवार को कौशल विकास योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रचार प्रसार के अभाव में इसमें क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं की संख्या नहीं नजर आई। कौशल विकास योजना के प्रशिक्षक व अधिकारियों की संख्या क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं की संख्या से ज्यादा दिखाई पड़ी। इसलिए यह रोजगार मेला मजाक बनकर रह गया। विकास क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मंशा धरी की धरी रह गई। इससे यह योजना अपने उद्देश्यों से भटकती हुई दिखाई पड़ी।
कौशल विकास विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों में इस रोजगार मेले में कुल 112 बेरोजगार युवा प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। कुल 87 युवाओं ने रोजगार प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण कराया। इनमें से कुल 49 युवाओं को रोजगार देना दिखाया गया है। जबकि यहां लगे विभिन्न कंपनियों के स्टालों समेत मुख्य पांडाल में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। यहां करीब सैकड़ाभर लगी कुर्सियों पर बैठकर शोभा बढ़ाने वाला तक नहीं दिखाई पड़ा खाली रह गई।
हलधरमऊ विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी भूदेव सिंह ने दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर इस रोजगार मेले का उद्घाटन किया। जिला कौशल प्रबन्धक दीपक खरे, कौशल प्रशिक्षक पवन कुमार शुक्ला, उमंग सिंह, विमल गुप्ता, अंशू सिंह, अजय कश्यप समेत डेढ़ दर्जन लोग इसमें मौजूद रहे।