नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रभारी और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल सियासी दलों की ओर से ‘देश की सुरक्षा’ को लेकर 31 मार्च 2024 को राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में ‘महारैली’ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा खतरे में और केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का आरोप है कि बीजेपी सरकार देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। इस रवैये के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेता आवाज बुलंद करेंगे।आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “देश के अंदर जिस तरह प्रधानमंत्री तानाशाही रवैया अपनाते हुए देश में लोकतंत्र की हत्या कर दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया है। उससे देश में संविधान और लोकतंत्र से मोहब्बत करने वाले लोगों के दिलों में आक्रोश है। ये सिर्फ अरविंद केजरीवाल की बात नहीं है।