Home Uncategorized 30 सितम्बर तक लाग बुक कराएं जमा- एडीएम

30 सितम्बर तक लाग बुक कराएं जमा- एडीएम

124
0

 

गोण्डा। 18 सितम्बर 2024 – अपर जिला मजिस्ट्रेट/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अवसर पर मतदान कार्मिकों एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रयोगार्थ हल्के/भारी वाहन जनपद गोण्डा में प्रयुक्त हुई थी. प्रयुक्त हुई वाहनों की लॉगबुक सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, गोण्डा / सहायक प्रभारी अधिकारी यातायात के कार्यालय में वाहन स्वामियों द्वारा जमा किया जाना था। यदि किन्ही कारणों से जिन वाहन स्वामियों द्वारा लॉगबुक अभी तक जमा नहीं किया गया है. ऐसे वाहन स्वामी अपनी लॉगबुक एवं बैंक की पासबुक की फोटो कापी में जिसमें खाता संख्या व आई एफ एस सी कोड स्पष्ट अंकित हो संलग्न करते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी गोण्डा / सहायक प्रभारी अधिकारी, यातायात अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय गोण्डा में 30 सितम्बर तक जमा करा दें जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here