गोण्डा। 23 जनवरी 2025 – राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गठित नीलामी समिति की संस्तुति पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा के परिसर में निर्मित जर्जर भवन संख्या एक और दो को नीलाम किया जाना है। निष्प्रयोज्य भवनों की नीलामी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा में 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। नीलामी की शर्तों की जानकारी एनआईसी की वेबसाइट व विद्यालय के कार्यालय से ली जा सकती है।