गोण्डा। 09 जनवरी, 2024 – समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया। शहर के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय जेल रोड में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 218 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कोर्स कोआर्डिनेटर द्वारा बताया गया की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र में 100 प्रश्नों का समाकलन किया गया था जिसमें सामान्य ज्ञान, हिंदी, गणित व तर्क शक्ति के प्रश्नों को सम्मिलित किया गया था। प्रश्न पत्र आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 10 जनवरी को जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद 11 जनवरी से कोचिंग की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत आईएएस, पीसीएस एनडीए, सीडीएस, नीट, जेईई व एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक छात्रों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।