Home Agriculture 200 किसानों में मुफ्त बांटी गई सरसो बीज की किट सप्ताहभर में...

200 किसानों में मुफ्त बांटी गई सरसो बीज की किट सप्ताहभर में उपलब्ध होगा उत्तम प्रजाति का सरसो बीज

136
0

बालपुर गोंडा। हलधरमऊ ब्लाक के बीज गोदाम की ओर से 2 किलोग्राम सरसो बीज के मुफ्त किट करीब 200 किसानों में बांटा जा चुका है। यहां बिकने के लिए आने वाला उत्तम प्रजाति का सरसो का बीज एक सप्ताह के भीतर आ जायेगा। सभी किसान उचित रेट पर यहां उत्तम प्रजाति के सरसो के बीज खरीद सकते हैं। तिलहन की खेतीबारी करने वाले किसान ब्लाक कृषि गोदाम से रियायती दर पर सरसो अन्य फसलों के बीज खरीद सकते हैं। इस समय हलधरमऊ ब्लाक गोदाम पर केवल तोरिया का बीज 55 रुपए किलोग्राम के हिसाब से उपलब्ध है।
हलधरमऊ ब्लाक गोदाम प्रभारी के पद पर कमलजीत सिंह कार्यरत है। स्थानांतरण होने के चलते सहायक विकास अधिकारी कृषि का चार्ज उनके पास आ गया है। उनके अलावा सन्तोष कुमार मिश्रा बीटीएम, हरेंद्र बहादुर व विजय कुमार टीएसी, पंकज कुमार सिंह व पवनकुमार एटीएम समेत 6 कर्मचारी यहां कार्यरत है। इनमें से हरेंद्र बहादुर की सहकारी गन्ना विकास समिति मैजपुर के सहायक चुनाव अधिकारी के पद पर लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here