गोंडा। 19.10.2024 को उनि सुरेंद्र कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा पर 08.00 से 16.00 बजे की पाली में दिवस अधिकारी ड्यूटी पर तैनात होकर साथ हेका बब्बन यादव व हेका बृजेश कुमार को साथ लेकर पीएफ गस्त कर रहा था उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 02 पर समय 08:25 पर आयी गाड़ी संख्या 20103 के कोच संख्या S-8 की गैलरी में 15 गत्ता 180 बोतल अधोमानक FRESSY कंपनी का पानी लावारिश हालत में मिला। उक्त पानी के सबंध में अगल बगल के कोच में यात्रियों से पूछताछ किया तो किसी ने अपना होना स्वीकार नही किया। जिसे मौके समय 08/40 पर जप्त किया किया।जप्त किए गए पानी की कूल कीमत 3600/ रुपए आंकी गई।जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु एलपीओ में जमा किया जायेगा।