Home Distribution 168 आसरा आवासों का आवंटन होगा 5 मार्च को लाटरी से

168 आसरा आवासों का आवंटन होगा 5 मार्च को लाटरी से

194
0

 

गोंडा। आसरा आवास योजना अंतर्गत रिक्त 178 आवासों में 10 आवास आरक्षित करते हुए 168 आवासों का आवंटन दिनाक: 5/03/2024 को 11:00 बजे टाउन हॉल में गांधी पार्क में प्रस्तावित है। 168 आवासों के सापेक्ष 318 पात्र आवेदक पाए गाएं है। जिनको लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा नामित नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here