Home Missing 16 वर्षीय किशोर का पता नहीं लगा सकी पुलिस

16 वर्षीय किशोर का पता नहीं लगा सकी पुलिस

180
0

 

गोंडा। जिले के सिविल लाइन पुलिस चौकी क्षेत्र के हाउसिंग कालोनी निवासी 16 वर्षीय एक किशोर के बीते 9 मार्च को लापता हो जाने के संबंध में थाने में दर्ज करायी गई गुमशुदगी के बावजूद पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इससे पीड़ित माँ काफी हैरान व परेशान होकर अपने पुत्र की बरामदगी के लिए थाने के चक्कर लगाने पर मजबूर है।
पीड़ित महिला किसमती पत्नी नागेन्द्र प्रसाद निवासिनी हाउसिंग कालोनी, मकान नम्बर 16, सिविल लाइन पुलिस चौकी के बगल जनपद गोंडा ने बताया कि उसके पति नागेन्द्र प्रसाद आयुक्त आवास गोरखपुर में कार्यरत हैं। महिला घर पर अकेले ही निवास करती है। उसका पुत्र यश कुमार आयु लगभग 16 वर्ष पुत्र नागेन्द्र प्रसाद जो दिनांक 09.03.2024 को सायं 7 बजे कालोनी से निकला था और कहीं गायब हो गया है। कई जगह पर उसने पता किया लेकिन कही भी नहीं मिला।

पीड़ित महिला के मुताबिक जो व्यक्ति उसके पुत्र को ले गया है उसकी फोटो उसके मोबाइल में है,लेकिन उसका नाम व पता नही मालूम है। महिला का कहना है कि उक्त घटना की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करायी गई लेकिन थाने द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे वह काफी हैरान व परेशान होकर अपने पुत्र की बरामदगी के लिए थाने के चक्कर लगा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here