Home Entrance 15 मार्च तक मिलेंगे सर्वोदय विद्यालय के आवेदन फार्म

15 मार्च तक मिलेंगे सर्वोदय विद्यालय के आवेदन फार्म

185
0

 

 

गोण्डा। 28 फ़रवरी, 2024 – जनपद के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में कक्षा छ:, सात, आठ व नौ में प्रवेश हेतु 15 मार्च तक आवेदन पत्र मिलेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छह से नौ में रिक्त स्थानों में प्रवेश प्रारम्भ किया जाना है।

उन्होंने बताया कि जेपी नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय विशम्भरपुर में कक्षा छ: के 70, कक्षा सात के 9, कक्षा आठ के 6 व कक्षा नौ की 16 सीट रिक्त है, साथ ही जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सकरौरा कर्नलगंज में कक्षा छ: की 70, कक्षा सात की 2, कक्षा आठ के 9 व कक्षा नौ की 12 सीट रिक्त है इसके अलावा जेपी नारायण सर्वोदय विद्यालय जेल रोड गोंडा में कक्षा छ: की 70 व कक्षा नौ की 12 सीट रिक्त है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र संबंधित विद्यालय अधवा कार्यालय से प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र 15 मार्च की शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। प्रवेश हेतु परीक्षा 27 मार्च को प्रस्तावित है। प्रवेश परीक्षा संबंधित विद्यालय में होगी विशेष जानकारी विद्यालय एवं कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here