Home Route Diversion 14 मार्च को जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर गोंडा में...

14 मार्च को जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर गोंडा में किया गया रूट डायवर्जन

282
0

गोंडा। 14 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत जनपद में वाहनों को निम्नानुसार डायवर्ट किया गया है।
01. लखनऊ जाने वाली रोडवेज बसे मिश्रौलिया, डीजल डिपो के रास्ते अम्बेडकर चौराहा होते हुए लखनऊ जायेगी तथा इसी रास्ते वापस आयेगी।
02.अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसे गुरुनानक चौराहे से बड़गांव होते हुए सद्भावना के रास्ते जायेंगी तथा इसी रास्ते वापस आयेंगी।
03. लखनऊ रोड से आने वाले बड़े वाहन जिन्हे बलरामपुर, श्रावस्ती जाना है ऐसे वाहन अम्बेडकर चौराहे से जेल रोड होते हुए कटहा घाट, स‌द्भावना के रास्ते जायेंगे तथा इसी रास्ते वापस आयेंगे, छोटे वाहन अम्बेडकर चौराहे से पोस्ट आफिस तिराहा, आईटीआई चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगी तथा इसी रास्ते से वापस आयेगी।
04. लखनऊ रोड से आने वाले ऐसे वाहन जिन्हे बहराइच जाना है वे सभी अम्बेडकर चौराहे से सदरूदीन तिराहा होते हुए मिश्रौलिया के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगी तथा इसी रास्ते वापस आयेगी।
नोट : उपरोक्त डायवर्जन आपातकालीन वाहनों हेतु लागू नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here