Home Appointment 14 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को एनआईसी में मिला नियुक्ति पत्र

14 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को एनआईसी में मिला नियुक्ति पत्र

357
0

गोंडा। शासन के निर्देशानुसार रविवार को एनआईसी गोण्डा में जनपद के 14 नव नियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र एवं आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र तथा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डलों में सन्दर्भित पद चिकित्साधिकारी आयुर्वेद के 611 पदों के लिए सितम्बर 2022 में जारी हुये विज्ञापन के बाद विभिन्न चरणों में परीक्षा प्रक्रिया क्रमानुसार लिखित परीक्षा 08 जनवरी, इन्टरव्यू 19 सितम्बर 2023 एवं चिकित्सीय परीक्षण 20 जनवरी से 26 जनवरी 2024 के बीच सम्पन्न हुयी। जिसमें परीक्षा के बाद कुल 611 पदों के सापेक्ष चयनित कुल 392 अभ्यर्थियों नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रदेश के मण्डलों में आयोजित किया गया।

इसमें से 18 मण्डलों में से 03 मण्डल वाराणसी, कानपुर, लखनऊ मण्डल के चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरण समय 11-12 बजे के बीच लोक भवन, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया। जिसका लाइव प्रसारण प्रदेश के शेष सभी 15 मण्डलों में देखा गया। इसके साथ ही प्रमुख सचिव आयुष उ०प्र० शासन, लखनऊ के आदेशानुसार हमारे देवीपाटन मण्डल में चयनित कुल 14 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, प्रोफेसर डॉ0 आर0 वी0 यादव नोडल अधिकारी, डॉ0 अरुण कुमार कुरील क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गोंडा, डॉ0 दिग्विजय नाथ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बलरामपुर, डॉ0 रंजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बहराइच / श्रावस्ती, ओम प्रकाश सिंह, आदर्श मिश्रा, सुधांशु द्विवेदी सहित विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here