गोण्डा। 03 फरवरी 2024 – उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने अपनी वार्षिक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया। मदरसा बोर्ड की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी। यह 21 फरवरी तक दो पालियों में होगी। सुबह आठ बजे से 11 बजे तक पहली पाली और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। गोण्डा के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि मौलवी/मुंशी (सेकेंडरी) की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह आठ से 11 बजे तक होगी। आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल एवं फाजिल की परीक्षा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच होगी।
वेबसाइट पर अपलोड की गई समय सारिणी
उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी मदरसों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को परीक्षा की समय सारिणी भेज दी गई है। इसके अलावा मदरसा बोर्ड की वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in में भी समय सारिणी अपलोड कर दी गई है। इसके जरिये भी समय सारणी देखी जा सकती है।