ग्रेटर नोएडा। 12वीं का पहला पेपर देकर आए छात्र ने आत्म हत्या कर लिया।22वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या किया। ड्रेस पहने हुए ही छात्र 22वी मंज़िल से कूद गया। छात्र पिछली बार इंटर में फेल हो चुका था।फिर से फेल होने के डर से सुसाइड करने की आशंका जताई गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिसरख क्षेत्र स्थित महागुन मायवूड सोसायटी की घटना बताई जा रही है।