Home Travel 11 फरवरी को योगी सरकार पौने चार घंटे रहेगी अयोध्या धाम में

11 फरवरी को योगी सरकार पौने चार घंटे रहेगी अयोध्या धाम में

184
0

लखनऊ।रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए प्रदेश सरकार के सभी मंत्री और विधायकगण इस बार सरकारी बसों से आएंगे।11 फरवरी को सरकार के सभी विधायकों का आना प्रस्तावित है।इनकी अयोध्याधाम यात्रा विधान भवन लखनऊ से शुरू होगी।

रोडवेज विभाग के शेड्यूल के अनुसार, बसों का काफिला सुबह 8:30 बजे लखनऊ से अयोध्या धाम के लिए निकलेगा। बसों का यह काफिला 11:30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगा। 11:30 से 12:30 बजे तक सभी हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना करेंगे। यहां से सभी राममंदिर में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। इसके लिए 12:30 से दो बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।दो से तीन बजे तक लंच का समय होगा। सवा तीन बजे बसों का काफिला फिर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा। इस तरह से योगी सरकार राम मंदिर और हनुमान गढ़ी में करीब पौने चार घंटे रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here