- बालपुर गोंडा। देर रात में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत 1 की हालत गम्भीर बताई जा रही है। गम्भीर रूप से घायल को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
देर रात लखनऊ हाईवे पर ग्राम हारीपुर के पास एक हुंडई आई 20 तेज रफ्तार कार पीछे से एक ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित होकर घुस गई। इससे हुए बड़े सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई 1 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। इसको इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है वहाँ उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। इस हादसे की टक्कर इतनी तेज़ थी की कार में आग लग गई और उसे बुझाया गया। एक मिझौरा निवासी गोलू तथा दूसरा पूरे संगम निवासी बिंदेस यादव की मौत हुई बताया जा रहा है। छोटू निवासी पूरे संगम गम्भीर रूप से घायल है इसको इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।