Home Oath हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को राज्यपाल ने दिलाई...

हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

169
0

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने शपथ ग्रहण किया। चीफ जस्टिस कोर्ट रूम में यूपी की गवर्नर आनन्दी बेन पटेल ने उनको शपथ दिलाई। 14 अक्टूबर 2029 तक चीफ जस्टिस अरुण भंसाली का कार्यकाल रहेगा।

राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति अरूण भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं। यह नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 217(1)के तहत की है।इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर 21 नवंबर को रिटायर हुए थे। इसके बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति एम के गुप्ता एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे। जस्टिस भंसाली की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट को स्थायी मुख्य न्यायाधीश मिला। जस्टिस भंसाली 8 जनवरी 13 को राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए थे।शपथ ग्रहण में अन्य न्यायमूर्ति गण, रजिस्ट्रार जनरल, व अधिवक्तागण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here