प्रदेश के तेजी से उभरते हुए जनसंवाद समाचार न्यूज चैनल व न्यूज पोर्टल पर अपने व्यवसाय व शिक्षण संस्थान के तेजी से आगे बढ़ोत्तरी के लिए प्रचार प्रसार कराकर लाभ प्राप्त करने के लिए सम्पर्क करें। सम्पर्क सूत्र 9506980980
करनैलगंज गोंडा। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में ग्रामपंचायत गोनवा निवासी डॉ विपुल मिश्रा के भतीजे नितिन मिश्रा को 600 में से 560 अंक प्राप्त हुए हैं। उनके परिजनों रिश्तेदारों मित्रों शुभचिंतकों ने इस सफलता के लिए बधाई दिया है।