लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिले गाजीपुर में एक बारातियों से भरी बस पर हाईटेंशन तार गिर गया। करंट की चपेट में आते ही बस में भीषण आग लग गई। जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
सूचना के मुताबिक मरदह थाना क्षेत्र में मऊ से बारातियों को लेकर जा रही बस पर हाईटेंशन तार गिर गया। यात्रियों से भरी बस से आग की लपटें दूर तक दिखाई पड़ रही थी। करंट की वजह से लोगों को बस से बाहर निकलने में दिक्कत हुई। तो वहीं गाजीपुर में हुए इस हादसे का सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारीयों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास हज़ार के साथ निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिये।