Home Sports हलधरमऊ ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

हलधरमऊ ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

218
0

बालपुर गोंडा। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की हलधरमऊ ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत नकहाबसन्त में स्थित रघुराजशरण महाविद्यालय में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसमें विकास क्षेत्र के सभी स्कूलों की छात्र छात्राओं ने खेलों में बढ़चढ़कर भाग लिया।

प्राथमिक एवं उच्च स्तर के बालक ,बालिका वर्ग में दौड़,(50मीटर,100मीटर,,200 ,400मीटर,) लंबी कूद,ऊंची कूद,खो_खो,कबड्डी, गोलाफेंक, चक्का फेंक समेत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए तिवारी ने कहा व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का आधार है खेल जिससे बच्चों शारीरिक,मानसिक विकास होता है। खेल को हमें दिनचर्या में शामिल करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन हृदयेश आर्य व देवकी नन्दन शुक्ल उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक संयोजक ने किया।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में एआरपी राखा राम गुप्ता, मधुलिका पाण्डेय,सरोज यादव,मिताली मिस्त्री,शिव कुमार, कौशल किशोर ओझा,अनिलसिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह,शेखर साहू, , हरीश मिश्र , दिनेश तिवारी, राजू प्रसाद, तेज प्रकाश सिंह ,संजय कनौजिया,मो इमरान,अजीत सिंह,अतुल तिवारी,श्याम नारायण चतुर्वेदी,राजेंद्र पाठक,नीतू सिंह रघुवंशी,अनिमेष सिंह,रणधीर ओझा, आलोक द्विवेदी ,सत्यव्रत ,उमेश मणि तिवारी, मुकेश कुमार मिश्र, करन आर्य समेत दर्जनों शिक्षकगण मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में सत्येंद्र कुमार,अतुल तिवारी,राजकुमार शुक्ल,शिव सागर शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here