बालपुर गोंडा। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड स्तरीय कृषि गोष्ठी व किसान मेले का हलधरमऊ ब्लाक पर आयोजन किया गया। प्रचार प्रसार के अभाव में किसानों के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से किसान नदारद रहे। केवल कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तक यह आयोजन सीमित होकर रह गया।
इसमें क्षेत्रीय किसानों को मृदा नमूना, कृषि यंत्र, जैविक खेती, बीज सम्बन्धी, किसान सम्मान निधि, कृषि रक्षा रसायन व फसल बीमा सम्बन्धित जानकारियां दी गई। इसमें कृषि विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, फसल बीमा सम्बन्धी समेत 10 विभागों के स्टाल लगाए गए। किसानों को लेकर सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में किसान ढूंढे नहीं मिले। इस आयोजन में कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ज्यादा संख्या नजर आई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में बालपुर प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह, उपकृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर, सहायक विकास खण्ड अधिकारी कृषि जय प्रकाश, कमलजीत सिंह गोदाम प्रभारी हलधरमऊ, सन्तोष कुमार मिश्रा बीटीएम, हरेंद्र बहादुर व विजय कुमार टीएसी, पंकज सिंह व पवन कुमार एटीएम समेत करीब दो दर्जन लोग शामिल रहे। एसपी शर्मा ने कार्यक्रम में मंच का संचालन किया।