बालपुर गोंडा। हलधरमऊ क्षेत्र पंचायत के तहत बनने को मिले 8 सामुदायिक शौचालय करीब 4 साल से आधे अधूरे हैं। ब्लाक मुख्यालय पर बनने वाले सामुदायिक शौचालय का तो केवल नींव भरकर छोड़ दिया गया। इस तरह से ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता अभियान का पलीता लगा रहे हैं।
हलधरमऊ क्षेत्र पंचायत के तहत सन 2020 में 8 सामुदायिक शौचालय बनने के लिए मिले। इन सभी शौचालयों का निर्माण 4 साल बीतने के बाद भी आधा अधूरा ठप पड़ा हुआ है। ब्लाक मुख्यालय पर स्वच्छता अभियान के तहत अति महत्वपूर्ण इन शौचालयों की कोई खोज खबर लेने वाला नहीं दिखाई पड़ रहा है। सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि इनमें से करीब 8 लाख 61 हजार बजट का एक सामुदायिक शौचालय ब्लाक मुख्यालय पर भी बनना है। इसकी केवल नींव भराकर छोड़ दिया गया है।
इसके अलावा 6 लाख 37 हजार लागत के 7 और गावों में बनाए जाने वाले सभी शौचालय आधे अधूरे पड़े हुए हैं। इनमें परसागोंडरी हनुमान मंदिर, हरसिंहपुर आश्रम, बरबटपुर हनुमान मंदिर, मैजापुर गौशाला, सिकरी दुर्गा मन्दिर, बसालतपुर बरखंडी नाथ मन्दिर, भुलभुलिया गौशाला समेत 7 शौचालय क्षेत्र पंचायत के तहत बनने थे। 4 साल बीतने के बावजूद इन सभी शौचालयों का निर्माण कार्य नहीं पूरा कराया जा सका है। इसमें ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि इनमें से ज्यादातर शौचालय आम जनता के आस्था के केन्द्र मन्दिरों के पास बनने प्रस्तावित है। इन सभी मन्दिरों सैकड़ों श्रद्धालुओं का रोज आवागमन होता रहता है।
ब्लाक मुख्यालय पर किसी काम से प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों ग्रामीणों के लिए इस्तेमाल के लायक शौचालय की कोई व्यवस्था अब तक नहीं कराई जा सकी है। इन सभी शौचालयों का प्रस्ताव पूर्व ब्लाक प्रमुख सोन प्रसाद के कार्यकाल में 2020-21 में किया गया। ब्लाक के जूनियर इंजीनियर सुदेश कुमार ने बताया कि हलधरमऊ क्षेत्र पंचायत की ओर से इन सभी स्थानों पर शौचालयों का निर्माण शुरु कराया गया। अचानक बीच में किसी कारण के चलते निर्माण रोक दिया गया तभी से यह ठप पड़ा हुआ है।