Home Agriculture हलधरमऊ कृषि गोदाम पर सप्ताहभर से किसानों को नहीं मिल रहा गेहूं...

हलधरमऊ कृषि गोदाम पर सप्ताहभर से किसानों को नहीं मिल रहा गेहूं का बीज व खाद

63
0

बालपुर गोंडा। बोवाई का पीक सीजन होने के बावजूद एक सप्ताह से हलधरमऊ ब्लाक कृषि गोदाम पर किसानों को गेहूं का बीज नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने बताया कि डीएपी खाद भी उनको नहीं मिल रही है। वह गेहूं के बीज को ब्लाक कृषि गोदाम पर 5 दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को दोपहर 12 बजे तक इस कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा।

हलधरमऊ कृषि गोदाम पर सोमवार को गेहूं का बीज लेने पहुंचे किसानों ने बताया कि उन्हें गेहूं का बीज नहीं मिल पा रहा है। साथ में डीएपी खाद की उपलब्धता के बारे में पूछने पर किसानों ने एक स्वर कहा कि डीएपी खाद भी नहीं मिल पा रही है। साथ में उन्होंने बताया कि वे सभी 5 दिनों से गेहूं के बीज को लेकर हलधरमऊ कृषि गोदाम चक्कर काटकर परेशान हो रहे है। ग्रामपंचायत कैथोला निवासी पवन कुमार, ग्रामपंचायत परसागोंडरी के गांव दर्शन तिवारीपुरवा निवासी ओमकार नाथ, ग्राम पंचायत बटौरा बख्तावर सिंह निवासी रहमान अली, ग्रामपंचायत दत्तनगर निवासी विक्रम मिश्रा समेत चार किसान सोमवार को हलधरमऊ कृषि गोदाम पर गेहूं का बीज लेने पहुंचे। गेहूं का बीज न मिलने के चलते उनको बैरंग वापस लौटना पड़ा।

गोदाम प्रभारी कमलजीत सिंह, हरेंद्र बहादुर, विजय कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, सन्तोष कुमार मिश्रा, पंकज कुमार सिंह व पवनकुमार समेत ब्लाक गोदाम पर 6 लोग कार्यरत हैं। सोमवार दोपहर 12 बजे तक यहां एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला और कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। गोदाम प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि कल मंगलवार को ब्लाक गोदाम पर गेहूं का बीज आ जायेगा और तत्काल वितरण कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here