लखनऊ। हमीरपुर, बांदा व जालौन में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। उरई समेत कई क्षेत्रों में मंगलवार शाम चार बजे तेज आंधी के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई। करीब 20 मिनट तक ओलावृष्टि के साथ आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बन गई। जिले में करीब 40 फीसद गेहूं, सरसों, चना, मसूर, मटर की फसलों को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है।