गोण्डा। 01 अप्रैल, 2024- जनपद में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 02 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के अवसर पर युवा सवांद का आयोजन जिला पंचायत सभागार, गोण्डा में पूर्वान्ह् 11:00 बजे आयोजित किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी आयोजित किया जायेगा।