बालपुर गोंडा। स्वच्छता पखवाड़े के तहत मैजापुर चीनी मिल के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत अशोक के ग्रामीणों को साफ सफाई के प्रति प्रशिक्षण देकर जागरूक किया।
उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार 16 से 29 फरवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई मैजापुर अजीत सिंह सहायक महाप्रबंधक गन्ना, नरेन्द्र उपाध्याय सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन, अविनाश पाण्डेय वरिष्ठ गन्ना विकास अधिकारी व अनिल कुमार गन्ना अधिकारी समेत मैजापुर चीनी मिल के अधिकारियों ने कटरा बाजार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अशोकपुर के 50 ग्रामीणों को स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण देकर जागरूक किया।
स्वच्छता से सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और वातावरण भी साफ रहता है जो सभी के लिए लोक हितकारी है। स्वच्छता की जानकारी पाकर ग्रामीण उत्साहित व खुश नजर आए और अपने गांव में स्वच्छता अभियान चलाने की बात कहते पूरे गांव को गन्दगी से मुक्त करने का संकल्प लिया। स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता पखवाड़े की जानकारी मुहैया कराने के लिए चीनी मिल के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।