Home Meeting स्थानीय नगर निकायों में कराए जाने वाले कार्यों की डीएम ने की...

स्थानीय नगर निकायों में कराए जाने वाले कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

19
0

 

गोण्डा 07 अप्रैल,2025*। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय नगर निकायों में कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने 15वें वित्त आयोग तथा स्थापना विकास नीति से संबंधित (Tide Grant एवं Un Tide Grant से संबंधित) जनपद के समस्त नगर निकायों के कार्यों के प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया।
जिसमें जनपद की समस्त निकायों की योजनाओं से संबंधित कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कूड़ा कलेक्शन हेतु वाहन, डस्टबिन, रोड निर्माण, नाली,नालों, कल्चर कैटर, जेसीबी मशीन, बाउंड्रीवाल, रोड लाइट, लाइट, मोबाइल टायलेट, ट्रैक्टर, निर्माण,हाई मास्ट लाइट,स्ट्रीट लाइटों के लगाने हेतु लाइटिंग, MRF सेंटर, Compost Pit, सोकपिट के निर्माण हेतु आदि अन्य कई प्रकार के दिए गए प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में अधिशासी अधिकारी नवाबगंज, करनैलगंज, परसपुर, बेलसर, खरगूपुर, मनकापुर, तरबगंज तथा धानेपुर, चेयरमैन नवाबगंज, करनैलगंज, मनकापुर, धानेपुर, परसपुर, बेलसर, डीपीएम स्थानीय नगर निकाय जनपद गोण्डा नीतेश राठौर सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here