गोण्डा 11 अप्रैल,2025*। निदेशक महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ एवम माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग नई दिल्ली एनसीपीसीआर एवं सचिव भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देश तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एवम अपर पुलिस अधीक्षक तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश के क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद गोंडा तथा चाइल्ड हेल्पलाइन महिला कल्याण विभाग गोण्डा द्वारा बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया गया।
इसमें गोण्डा शहर दुःख नाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, काली भवानी मंदिर, रेलवे स्टेशन गोण्डा, आर्यनगर बाजार आदि विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया गया। जिसमें आमजन लोगों को AHTU प्रभारी निरीक्षक लालबिहारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्देश मिलने पर समय-समय पर अभियान जारी रहेगा, अगर आप लोगों को बाल भिक्षावृत्ति करते हुए कोई बच्चा मिलता है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।
कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा ने बताया कि 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना तुरंत दें, और बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम एवम बालमजदूरी रोकथाम में हमारा सहयोग करें। इस अभियान में केस वर्कर मुकेश भारद्वाज रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन केस वर्कर आँचल गुप्ता थाना एएचटीयू से उपनिरीक्षक हरेंद्र प्रसाद, महिला आरक्षी अमिता पटेल, महिला आरक्षी प्रिया आदि लोग मौजूद रहे।
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गीता इंटरनेशनल स्कूल में क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन उदित नारायण पालीवाल के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।