Home Health स्क्रीनिंग नेत्र शिविर में जांच के दौरान मोतियाबिंद के मरीजों को आपरेशन...

स्क्रीनिंग नेत्र शिविर में जांच के दौरान मोतियाबिंद के मरीजों को आपरेशन के लिए भेजा गया अयोध्या

198
0

करनैलगंज गोंडा। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर स्क्रीनिंग नेत्र शिविर कार्यक्रम आयोजन हुआ। जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में जारी नेत्र चिकित्सा शिविर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु एवं जांच किया गया। जो मरीज किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे उन्हें निशुल्क दवाएं चश्मे की जांच व अन्य गंभीर बीमारियों के प्रति उन्हें सजग किया गया। कुल 125 मरीजों की जांच किया गया, उसमे मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीजों को अयोध्या नेत्र चिकित्सालय अयोध्या भेजा गया।

इनमें राजलक्ष्मी देवी, पुष्पा देवी, बच्ची देवी, सुधरा देवी,रामराज, बाबूलाल, रामकुमार, आयशा, बेगम, रामराज पिता ननकू रामनाथ,आदि मरीज को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु लेंस प्रतियारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय की ओर रवाना किया गया।उक्त आशय की जानकारी ए के गोस्वामी द्वारा दिया गया की प्रत्येक बुधवार को लगने वाला नेत्र स्क्रीनिंग शिविर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here