बालपुर गोंडा। क्षेत्र में पंचायत चुनाव के सभी पदों को लेकर दावेदारी अभी से शुरू हो गई है। त्योहारों के बहाने होली व ईद की बधाइयों की सोशल मीडिया व होर्डिंग्स लगाकर देने की होड़ मच गई है। जबकि पंचायत चुनाव की तारीख का अभी तक अता पता तक नहीं चल सका है। पंचायत चुनाव के सम्भावित समय का अनुमान लगाकर सभी दावेदार अभी से तलवार भांजने में जुट गए हैं।
हलधरमऊ विकास क्षेत्र में कुल 68 ग्रामपंचायतें और 3 जिला पंचायत क्षेत्र हैं। इन सभी ग्रामपंचायतों में प्रधानी व जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदारों की अभी से होड़ मच गई है। होली व ईद त्योहारों के बहाने सभी दावेदार सोशल मीडिया प्लेटफार्म व होर्डिंग्स के माध्यम से बधाई देते नजर आ रहे हैं। इन दोनों त्योहारों के बाद पंचायत चुनाव की चर्चा जोर पकड़ने के आसार बढ़ गए हैं। क्षेत्र की कई ग्रामपंचायतों में प्रधान पद के दावेदारों ने अपनी अपनी होर्डिंग्स अभी से लगाना शुरू कर दिया हैं। सर्वाधिक दावेदार जिला पंचायत सदस्य व प्रधान पद के उभर कर सामने आ रहे हैं। इन दो पदों के सापेक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के दावेदारों की भारी कमी दिखाई पड़ रही है। यही नहीं ग्रामपंचायत सदस्य पदों को लेकर कोई दावेदारी करता नहीं दिखाई पड़ रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक इन पदों के कई दावेदार तो शादी, मुंडन, भंडारे में लगातार पहुंचकर अपनी सामाजिक उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। सभी दावेदारों की पेशबंदी को देखते हुए ऐसा लगता है कि जैसे पंचायत चुनाव बहुत नजदीक है और सभी दावेदार उसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। पंचायत चुनाव के ज्यादातर दावेदार वर्ग विशेष का नाम सोशल मीडिया पर लिखकर रमजान महीने का जिक्र करते हुए बधाइयां देकर उनका ध्यान अपने तरफ आकृष्ट करने की होड़ में लगे हुए हैं। कमोवेश यही हाल जिले के सभी विकास क्षेत्रों के गावों में देखा जा रहा है।