अयोध्या। सैंड आर्टिस्ट ने नए घाट पर भगवान राम, राम मन्दिर, हनुमान व प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की सुन्दर कलाकृति आकर्षक ढंग से रेत में बनाया।
भगवान बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी व बलिया जिले के निवासी सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह इस सुन्दर कलाकृति का रात दिन मेहनत करके बनाया है। इसे बनाने में उसे 24 घंटे से अधिक का समय लगा है। इसी बीच बन्दर ने इस सुन्दर कलाकृति को खराब कर दिया इससे इसके कुछ भाग का दोबारा निर्माण करना पड़ा। सैंड आर्टिस्ट ने राम भक्त गिलहरी को भगवान श्री राम के हाथों में दुलारते हुए दिखाया है।