Home Program सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान व वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित

सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान व वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित

162
0

 

बालपुर गोंडा। बुधवार को परसपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ठटिया मटेहिया में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान व वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुशील कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी परसपुर शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के यशस्वी ब्लॉक अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के आदरणीय जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक श्रद्धेय  जगन्नाथ सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिंह समेत विभिन्न शिक्षक संगठनों के सम्मानित शिक्षक नेताओं और ग्राम प्रधान आदरणीय विनोद सिंह ने अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर अपने महत्त्वपूर्ण वक्तव्यों से लोगों को अभिभूत किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी परसपुर ने शिक्षकों के शिक्षणकार्यों की सराहना करते हुए अपने इन उत्कृष्ट कार्यों को आनलाईन प्रचारित करने एवं नवीन नामांकन बढ़ाने आदि महत्त्वपूर्ण विन्दुओं पर उपयोगी सुझाव दिए। ब्लॉक अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह ने भी शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए नामांकन बढ़ाने और सेवानिवृत्त गुरुजनों के सेवाकालीन संस्मरण आदि पर सारगर्भित वक्तव्य देते हुए प्रधानाध्यापक व न्यायपंचायत प्रभारी उपेन्द्र कुमार सिंह की इस समारोह के लिए सराहना किया।इसी क्रम में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय ने सेवानिवृत्त गुरुजनों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए आयोजक के प्रति आभार दर्शाते हुए ऐसे कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक के कर्मठ ब्लॉक अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह सहित विभिन्न शिक्षक संगठनों के शिक्षक नेताओं ने अपने ओजस्वी वक्तव्यों से लोगों को का ध्यान आकृष्ट किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ विष्णु शंकर तिवारी ने किया। सेवानिवृत्त शिक्षक श्रद्धेय श्यामनाथ सिंह प्रधानाध्यापक पद से उच्च प्राथमिक विद्यालय खरबूचांदपुर, और गुरुवर देशराज सिंह प्रधानाध्यापक पद से कम्पोजिट विद्यालय लम्बोइया पूरे अहिरन से सेवानिवृत्त हुए हैं। कार्यक्रम में गुरुदेव श्यामनाथ सिंह ने शिक्षकों को आशीर्वाद देते हुए कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहने और गुरुवर देशराज सिंह ने नवीन नामांकन बढ़ाते हुए भावी चुनौतियों का सामना करने का महत्त्वपूर्ण परामर्श देते हुए आयोजक को समारोह आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कक्षा एक से पांच तक पांच छात्रों को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने और आदर्श उपस्थिति के लिए बच्चों को स्टेशनरी एवं अभिभावकों को अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित बच्चों एवं अभिभावकों का विवरण –
1-कक्षा पांच सिद्धि तिवारी अभिभावक मनोज तिवारी
2-कक्षा चार लक्ष्मी ओझा अभिभावक राम मोहन ओझा
3- कक्षा तीन नेहा निषाद अभिभावक लल्लन
4-तरन्नुम अभिभावक शबरून
5-शिवकुमार अभिभावक सुनील कुमार

इसी क्रम में आयोजक द्वारा सेवानिवृत्त गुरुजनों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए अपने बहुमूल्य विचारों से लोगों का हृदय जीतते हुए आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम में शिवकुमार सिंह प्र अ, मधूलिका मिश्र प्र अ, धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्र अ , बिपिन सिंह प्र अ ,पूर्व एबीआरसी अजय कुमार सिंह, न्याय पंचायत प्रभारी खरबूचांदपुर अरविन्द सिंह ,एआरपी आलोक कुमार सिंह, राजेश कुमार तिवारी, पवन कुमार मिश्र, गंगा बख़्श सिंह, ज्योति सिंह, मंजरी त्रिपाठी, आशुतोष दूबे, आशीष कुमार सिंह, भागवत प्रसाद, आशुतोष सोलंकी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, रूपेन्द्र, अनिल कुमार यादव , अवधेश कुमार मिश्र, राजकुमार सिंह, श्याम देव यादव, जवाहर लाल, हरि शंकर त्रिपाठी, दुर्गावती तिवारी, राजनन्दिनी, सुषमा सिंह, उर्मिला त्रिपाठी, सुरेन्द्र यादव, आशुतोष त्रिपाठी, उपमा पाण्डेय, ओम पाण्डेय, विजय कुमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री,रोहन समेत अनेक शिक्षक व शिक्षामित्र इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और अपने वक्तव्यों से लोगों का मन आकृष्ट किया।अन्त में राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here